बिलासपुर

जस्टिस साहू ने फिर अतिरिक्त समय देकर पेंडेंसी कम की
16-Oct-2022 12:42 PM
जस्टिस साहू ने फिर अतिरिक्त समय देकर पेंडेंसी कम की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 अक्टूबर।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में सर्विस मैटर के मामले अलग से ट्रिब्यूनल नहीं होने के कारण बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में राज्य सरकार की स्थानांतरण सूची जारी होने के बाद इनकी संख्या में और वृद्धि हो रही है। इसके चलते पेंडेंसी बढ़ रही है।

इस प्रकार के मामले जस्टिस पीपी साहू की सिंगल बेंच में लिए जा रहे हैं। साहू ने गुरुवार और शुक्रवार को अतिरिक्त डेढ़-डेढ़ घंटे सुनवाई कर पेंडेंसी कम की। इसके पूर्व दशहरा अवकाश के पहले 30 सितंबर को भी एक घंटे अतिरिक्त समय कोर्ट में दिया और कई मामलों की सुनवाई की थी। 

 


अन्य पोस्ट