बिलासपुर

बस स्टैंड में भटक रही वृद्ध महिला के परिजनों को ढूंढ निकाला गौरेला पुलिस ने
14-Oct-2022 1:59 PM
बस स्टैंड में भटक रही वृद्ध महिला के परिजनों को ढूंढ निकाला गौरेला पुलिस ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 14 अक्टूबर।
सफर के दौरान रास्ते में उतर कर बस स्टैंड में भटक रही वृद्ध महिला को उनके परिजनों को सौंपकर गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने संवेदनशीलता दिखाई।
12 अक्टूबर को गोरिला के बस स्टैंड में 112 पेट्रोलिंग वाहन की टीम ने एक वृद्ध महिला को भटकते देखा। जवानों ने उससे पूछताछ की तो वह अपना नाम पता नहीं बता पा रही थी। उसे कान से सुनाई देने में भी दिक्कत थी। थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने महिला के लिए भोजन कपड़े की व्यवस्था कर मेडिकल जांच कराई। उसके लिए एक आश्रम में ठहरने की व्यवस्था भी की गई। इसके बाद विभिन्न सोशल मीडिया ग्रुप में वृद्धा का फोटो डालकर लोगों से उसके बारे में जानकारी देने की अपील की गई।?

इस बीच मीडिया के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली के दूसरे ग्रुप में उक्त महिला से मिलता जुलता फोटो गुमशुदा की तलाश बताते हुए डाली गई है। पुलिस ने उस व्हाट्सएप ग्रुप से मोबाइल नंबर हासिल कर महिला के परिजनों से संपर्क किया। वृद्धा के परिजन थाना पहुंचे और बताया कानपुर से लौटते समय रात्रि में वृद्धा ट्रेन से उतर गई थी जिसका उन्हें पता नहीं चला। इसके बाद भी लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। वृद्धा को सकुशल पाकर परिजनों ने हर्ष जताया तथा पुलिस तथा मीडिया को धन्यवाद दिया।

पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने कुछ दिन पहले विभागीय अधिकारियों की बैठक में महिलाओं, बच्चों तथा बुजुर्ग, असहाय लोगों के प्रति संवेदनशीलता के साथ सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिया था। एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी व्यक्ति के बारे में उन्हें जानकारी मिलती है तो नजदीकी थानों में सूचना दें ताकि उनकी शीघ्रता से सहायता की जा सके।


अन्य पोस्ट