बिलासपुर

15 दिसंबर तक दुरुस्त करें सभी सडक़ें, भेंट-मुलाकात में सीएम को जवाब देने के लिए रहें तैयार
12-Oct-2022 7:27 PM
 15 दिसंबर तक दुरुस्त करें सभी सडक़ें,  भेंट-मुलाकात में सीएम को जवाब देने के लिए रहें तैयार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 12 अक्टूबर। लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने जिले की खराब सडक़ों को सुधारने के लिए 15 दिसंबर तक की मोहलत दी है।

रायगढ़ की सडक़ों की खराब हालत पर सीएम भूपेश बघेल की नाराजगी के बाद प्रदेश भर में खराब सडक़ों की स्थिति सुधारने के लिए विभाग के अधिकारी मुस्तैदी दिखा रहे हैं। जिले में हो रहे मरम्मत कार्यों की समीक्षा के लिए मुख्य अभियंता कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के सचिव परदेशी ने एक बैठक ली। इसमें प्रमुख अभियंता केके पिपरी सहित लोक निर्माण विभाग संभागीय अधिकारी शामिल हुए। परदेशी के सामने अधिकारियों ने कार्य योजना प्रस्तुत करते हुए कहा कि अत्यधिक बारिश के कारण सडक़ें खराब हुई हैं। इसके अलावा बिलासपुर में सीवरेज परियोजना के चलते सडक़ें धंस गई हैं।

परदेशी ने अधिकारियों से कहा कि बारिश थम गई है। अब 15 दिसंबर तक सडक़ों की मरम्मत का काम पूरा करें। मुख्यमंत्री सडक़ों की स्थिति पर भेंट-मुलाकात कार्यक्रमों में भी जानकारी लेने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ों की मरम्मत के लिए फंड की कोई कमी नहीं है।

उल्लेखनीय है प्रदेश की खराब सडक़ों को लेकर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में भी एक पीआईएल दायर की गई है, जिस पर सुनवाई चल रही है। नगरीय प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी शहरों की खराब सडक़ों की सूची बनाकर भेजने के लिए कहा है ताकि उसके लिए राशि मंजूर की जा सके।


अन्य पोस्ट