बिलासपुर

कोल इंडिया के 20 हजार अफसरों को दिवाली से पहले होगा पीआरपी का भुगतान
12-Oct-2022 7:25 PM
कोल इंडिया के 20 हजार अफसरों को दिवाली से पहले होगा पीआरपी का भुगतान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 12 अक्टूबर। कोल इंडिया के अधिकारियों को इसी महीने परफारमेंस रिलेटेड पे का भुगतान हो जाने की उम्मीद है।

कोल इंडिया के कार्मिक विभाग की ओर से एसईसीएल और अन्य कंपनियों को लिखे गए पत्र में बताया गया है कि पीआरपी के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कोल इंडिया के करीब 20,000 अधिकारियों के खाते में पीआरपी की राशि आएगी, जो 1.5 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक हो सकती है।

बताया गया है कि कोविड-19 की वजह से बीसीसीएल और ईसीएल के अधिकारियों को बीते वर्ष के मुकाबले कम पीआरपी मिलेगा। एमसीएल और सीएमपीडीआईएल को छोडक़र बाकी कंपनियों की रेटिंग अच्छी रही है। एकमुश्त मोटी रकम मिलने की वजह से अधिकारियों को पीआरपी की प्रतीक्षा रहती है जो दीपावली पर्व के पहले मिल जाने की संभावना है।


अन्य पोस्ट