बिलासपुर

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक राज्य की पहचान बनेगी-दीक्षित
12-Oct-2022 7:24 PM
छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक राज्य की पहचान बनेगी-दीक्षित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड (कोटा), 12 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो को प्रोत्साहित कर भूपेश सरकार ने छत्तीसगढिय़ा स्वाभिमान को जगाने का कार्य किया। छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक राज्य का पहचान बनेगी।

उक्त बातें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने ग्राम दोनासागर में छत्तीसगढ़ ओलम्पिक के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में कही।

ग्राम पंचायत मोहदा के ग्राम दोनासागर में आयोजित इस  कार्यक्रम में अनुविभागीय दंडाधिकारी (रा) कोटा  सूरज साहू भी उपस्थित हुए उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की ग्राम में बच्चों के साथ साथ बड़े बुजुर्गो को इस आयोजन में हिस्सा लेते देख सुखद अनुभूति हो रही हैं। आप सभी आगे बढ़े और कोटा क्षेत्र का नाम राज्य के पटल पर स्थापित करे यही कामना है ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा  हरिओम द्विवेदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की खेल लोगों को जोडऩे का सबसे सशक्त माध्यम है। सभा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (ग्रामीण जोन) के अध्यक्ष यासीन खान ने भी संबोधित किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमल सोनी , नंद कुमार श्याम ,नंद पोर्ते , गुलाब साहू , मेलू राम पोर्ते , राजीव युवा मितान क्लब के सभी पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत मोहदा के सरपंच राजकुमार श्याम , जशवंत जायसवाल , संतोष साहू , शैलेंद्र राजपूत, अटल जायसवाल , पावक सिंह , अभिषेक मिश्रा एवं सैकड़ों ग्राम वासी एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट