बिलासपुर

भुज के डेरा वालों से बकरियों की चोरी करने वाले 6 आदतन अपराधी जंगल से गिरफ्तार
10-Oct-2022 7:30 PM
भुज के डेरा वालों से बकरियों की चोरी करने वाले 6 आदतन अपराधी जंगल से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 अक्टूबर।
गुजरात के भुज जिले से आए घुमंतू डेरा वालों की बकरियों की चोरी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी पहले भी लोगों की गाय-भैंस बकरियां चोरी करते पाए गए हैं। पुलिस ने बकरियां बरामद की है और तीन बाइक जब्त की है।

मरवाही पुलिस ने इस मामले में 379, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी अजय मांझी, उमेश मांझी, विजय मांझी, दिनेश मांझी, किशन मांझी व मिथलेश मांझी को गिरफ्तार किया है। मरवाही थाने में कुकुडसर, भुज की विभा रबारी ने मरवाही थाने में रिपोर्ट लिखाई कि इलाके के लिटियासरई गांव में उनका करीब 400 भेड़ बकरियों के साथ 3 अक्टूबर से डेरा लगा है। 8 अक्टूबर को रात 3 बजे बकरी की आवाज र कुत्तों के भौंकने से वे जागे तो देखा कि तीन आदमी बाइक से रोशनी दिखाकर तीन बकरियों को बांधकर घसीटते हुए ले जा रहे थे। जब उन्हें दौड़ाया गया तो वे जंगल में भागकर छिप गए। पुलिस ने सुबह जंगल में सर्चिंग की और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। वे सभी गौरेला थाने के भस्कुरा और गुम्माटोला गांव के रहने वाले हैं और पिछले दो तीन माह मे कई भेड़ बकरियों की चोरी कर चुके हैं। वे पहले भी गाय-भैंस चोरी के आरोप में पकड़े गए हैं। उनसे पुलिस ने तीन बकरियां, 2 बकरा और एक भेड़ बरामद किया है।


अन्य पोस्ट