बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड-(कोटा), 10 अक्टूबर। कोटा-मुस्लिम समाज ने पैगम्बरे-इस्लाम मोहम्मद के जन्मदिवस के मौके पर मस्जिदों में मिलाद का आयोजन किया गया।
ईमाम हाफिज गुलजार सहित यूपी बाँदा से आए उलेमा ने हजरत मोहम्मद की जीवनी का वर्णन किया।
रविवार की सुबह 10-बजे मस्जिदे-ताहा मस्जिद-कंपाउंड से मुस्लिम-जमात कोटा सहित आसपास के ग्रामीण-इलाकों के मुस्लिम-समुदाय के लोग इक_े होकर जुलूसे-मोहम्मदी में शामिल हुए रास्ते भर मुस्लिम-समुदाय के बच्चे-बुजुर्ग-नवजवान नाते-पाक पढ़ते रहे। जुलूसे-मोहम्मदी बस स्टैंड-महाशक्ति-चौक से जय स्तंभ चौक-मौहारखार पहुंची मौहारखार से वापस उसी रास्ते से मस्जिद कंपाउंड में पहुंचकर समाप्त किया गया।
जुलूस की समाप्ति के बाद मस्जिदे-ताहा में सलातो-सलाम पेश करने के बाद हाफिज-गुलजार के द्वारा रब की बारगाह में हाथ उठाकर हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया में अमनो-चैन-भाईचारे-इन्सानियत की भलाई के लिए दुआए-खैर मांगी गई।


