बिलासपुर

तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
06-Oct-2022 5:52 PM
तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 6 अक्टूबर।
बिल्हा में आज एक अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना तहसील मुख्यालय बिल्हा के रजिस्ट्री ऑफिस के सामने की है। आज सुबह ‍ ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 बीजे 7477 के चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की पहचान मुढीपार के कृष्णा लहरे के रूप में हुई है, जो किसी काम से बुंदेला ग्राम गया था और वहां से लौट रहा था। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट