बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 1 अक्टूबर। रतनपुर के पास पोड़ी के जंगल में एक ही फंदे पर युवक व युवती का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला है। दो दिन पहले दोनों अपने-अपने घर से गायब हो गए थे, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी।
जानकारी के मुताबिक पेंड्रा की युवती 29 सितंबर को सुबह 11.30 बजे रोज की तरह सिलाई सीखने के लिए घर से निकली थी लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटी, तब उसके परिजनों ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। इसी दिन मरवाही का बादम नाम का युवक भी अपनी बाइक सहित घर से निकला था, जिसके नहीं लौटने की सूचना भी परिजनों ने थाने में जानकारी देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी।
दोनों का शव आज सुबह पोड़ी में जंगल की ओर गए लोगों ने देखा और इसकी सूचना रतनपुर थाने में दी। पुलिस का अनुमान है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था और किसी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।


