बिलासपुर

शराब, सट्टे की लत ने कर्जदार बनाया, सूदखोरी से त्रस्त होकर फांसी पर झूला
29-Sep-2022 12:30 PM
शराब, सट्टे की लत ने कर्जदार बनाया, सूदखोरी से त्रस्त होकर फांसी पर झूला

सप्ताह भर पहले इंजीनियर ने भी सूदखोरी से त्रस्त होकर दी थी जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 सितंबर।
सूदखोरी से परेशान रोजी मजदूरी करने वाले 40 साल के एक व्यक्ति ने सुसाइड नोट छोडक़र आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

तोरवा थाना क्षेत्र के दोमुहानी गांव में रहने वाले टीकम निषाद ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर जांच के दौरान मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला। इसमें लिखा था कि शराब और सट्टे के लिए उसने मुकेश धीरज और अभिषेक धीरज से रुपए लिए थे। इनकी सूदखोरी से परेशान होकर वह आत्महत्या कर रहा है। उसने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो भी मोबाइल पर यही कहते हुए डाला था।

मालूम हो कि पिछले सप्ताह सकरी के आसमां सिटी में रहने वाले व्यवसायी, इंजीनियर ऋषभ निगम ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली थी। उस पर सूदखोर लाखों रुपये वसूल चुके थे। उसने 6 पन्नों का एक सुसाइड नोट पुलिस अधीक्षक के नाम पर छोड़ा था जिसमें बताया था कि सूदखोर उन से 4 गुना अधिक रकम लेने के बावजूद और पैसे देने के लिए परेशान कर रहे हैं। इसके अलावा उनके रुपये, गहने और गाड़ी रख ली है। इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस के एक पार्षद और एक सरपंच सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।


अन्य पोस्ट