बिलासपुर
पशुओं में खुरहा-चपका रोग से बचाव के लिए टीकाकरण
25-Sep-2022 7:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
करगीरोड (कोटा), 25 सितंबर। पशुधन विकास विभाग द्वारा कोटा ब्लाक के ग्रामीण अंचलों पशुओं में खुरहा-चपका रोग से बचाव के हेतु के लिए टीकाकरण ,अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो रही है, विकास खण्ड कोटा के अंतर्गत पशु चिकित्सालय -तेदुवा द्वारा 23 सितंबर को पशु चिकित्सा सह जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पशुओं को कृमिनाशक दवापन कराया गया ,साथ ही पशुओं का उपचार, कृत्रिम गर्भाधान, एवं किलनीनाशक दवा, का वितरण किया गया। शिविर में जन जागरुकता हेतु दिवाल लेखन एवं रैली का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित पशु चिकित्सक तेंदुवा डॉ. राजकमल कुर्रे, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी बी.एस. शाक्या , परिचायक विनोद मिका, अमरसिंह एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता और पशुधन मित्र शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


