बिलासपुर

रात्रि गश्त में पुलिस ने कार से जब्त किए 20 लाख रुपए, लोडेड पिस्टल बेसबॉल मिले
23-Sep-2022 1:17 PM
 रात्रि गश्त में पुलिस ने कार से जब्त किए 20 लाख रुपए, लोडेड पिस्टल बेसबॉल मिले

संदिग्ध युवक युवती गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 सितंबर। असामाजिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए रात के समय की जा रही पुलिस गश्त और फ्लैग मार्च के नतीजे सामने आ रहे हैं।

बीती रात अभियान के दौरान मैग्नेटो मॉल के सामने एक इनोवा कार की चेकिंग की गई जिसमें से 20 लाख रुपए कैश मिले। कार पर तारबाहर इलाके के क्रांतिनगर का किंशुक सवार था। सिविल लाइन पुलिस ने रकम को जब्त कर लिया है और विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

इधर दयालबंद चौक में एक टाटा जेस्ट कार की चेकिंग की गई, जिसमें राजकिशोर नगर का रणदीप सिंह (33 वर्ष) और एक युवती (26 वर्ष) मौजूद थे। उनकी कार से बेसबॉल तथा पांच राउंड गोलियों सहित एक पिस्टल जब्त किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गश्त के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के 15 मामलों में भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट