बिलासपुर
एसईसीएल के 43 हजार कर्मचारियों को मिलेगा बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ
10-Sep-2022 9:28 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 सितंबर। कोल इंडिया ने एक बार फिर नान एग्जीक्यूटिव कोयला कर्मचारियों के वेरियेबल महंगाई भत्ते में वृद्धि का आदेश जारी किया है। यह वृद्धि इस बार 3.5 प्रतिशत की गई है। इससे उपक्रम के 2.40 लाख कोल कर्मियों को लाभ मिलेगा। इनमें एसईसीएल के लगभग 43 हजार कर्मचारी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि कोयला कर्मियों के वीडीए में हर तीन माह में संशोधन होता है। बेसिक वेतन के आधार पर कोयला कर्मियों के महंगाई भत्ते का आकलन किया जाता है। इस संशोधन से कोयला कर्मियों को न्यूनतम 980 रुपये तथा अधिकतम 3000 रुपये तक का लाभ मिलेगा। इस संबंध में बीते गुरुवार को कोल इंडिया के श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध महाप्रबंधक ने आदेश जारी किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


