बिलासपुर
बाड़ी में काम कर रहे ग्रामीणों पर सूअरों के झुंड ने किया हमला, चार घायल
08-Sep-2022 12:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 8 सितंबर। तखतपुर के समीप बिनौरी गांव में केले की बाड़ी में काम कर रहे 4 किसानों पर जंगली सूअरों के दल ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गए।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह 10 बजे गोलू यादव और अन्य तीन लोग अपनी बाड़ी में काम कर रहे थे। इसी दौरान जंगली सूअरों ने उन पर हमला कर दिया। सभी के हाथ पैर में कई जगह चोट आई है। हमला कर घायल करने के बाद सूअर जंगल की ओर भाग निकले। इनकी संख्या करीब 10 थी। वन विभाग के अनुसार इस इलाके में कई बार जंगली सूअर देखे गए हैं। ग्रामीणों के समय-समय पर सतर्क भी किया जाता है। घायलों की स्थिति सुधर रही है। उनके इलाज में होने वाले खर्च का भुगतान वन विभाग करेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


