बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 अगस्त। बीते गुरुवार को लोखंडी के पास कोयला लेकर जा रहे 3 ट्रेलर चालकों के साथ लूटपाट करने के तीन आरोपियों में से एक को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। साथ ही लूटपाट में इस्तेमाल की गई कार जब्त कर उसकी मालकिन को भी हिरासत में लिया गया है।
कोनी थाने में दर्ज कराई गई एफ आई आर के मुताबिक पलामू झारखंड के उमेश राम सहित दो अन्य ट्रेलर चालक दिलीप उरांव और कुलदीप उरांव रायगढ़ से कोयला लोड कर गुरुवार को लोखंडी बिलासपुर आ रहे थे। रात करीब 10:30 बजे पुलिस की स्टीकर लगी कार में सवार तीन अज्ञात लड़कों ने हाथ दिखा कर उनकी गाड़ियों को रोक लिया और बिल्टी तथा 5000 रु की मांग की। नहीं देने पर उन्होंने ड्राइवरों को जबरदस्ती नीचे उतारा और गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उमेश राम की जेब में रखे 21 हजार रुपए और तीनों ट्रेलर चालकों की बिल्टी लूट कर वे भाग गए थे।
पुलिस ने इनमें से एक आरोपी काशी प्रसाद जायसवाल उर्फ छोटू (18 वर्ष) को आज रिवर व्यू के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिंगरौली जिले के सरई ग्राम का रहने वाला है। वहीं पुलिस ने रिवर व्यू कॉलोनी कोनी में रहने वाली गायत्री पाटले को भी गिरफ्तार किया है, जिसकी कार का इस्तेमाल लूटपाट में किया गया था। घटना में रमाकांत और सुरेंद्र कुमार पटेल नाम के दो आरोपी और शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।


