बिलासपुर

4 लाख का गबन, प्लेटिनम बार का मैनेजर गिरफ्तार
20-Aug-2022 1:25 PM
4 लाख का गबन, प्लेटिनम बार का मैनेजर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 अगस्त।
महाराणा प्रताप चौक स्थित प्लेटिनम बार के मैनेजर जॉन पीटर को पुलिस ने 4 लाख रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बार के कर्मचारी याकब साहू ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि डबरीपारा सरकंडा निवासी  जॉन पीटर बार में मैनेजर का काम करता था। उसके पास वेंडरों को देने के लिए 3.50 से 4 लाख रुपये रखे हुए थे। पर बीते एक साल के भीतर उसने राशन व रेस्टोरेंट के अन्य सामान की खरीदी का भुगतान नहीं किया, जबकि उसने सामान को पावती के साथ प्राप्त किया था, साथ ही बार से मिली रकम की भी पावती दी थी। रकम में गड़बड़ी के बारे में पूछताछ करने पर मैनेजर ने खुदकुशी करने की धमकी भी दी। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 


अन्य पोस्ट