बिलासपुर
बिलासपुर-कोटा में प्रवासी पक्षी पैसिफिक गोल्डन प्लोवर का डेरा
13-Aug-2022 3:11 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड ( कोटा), 13 अगस्त। पैसिफिक गोल्डन प्लोवर - यह एक प्रवासी समुद्री पक्षी है जो अलास्का और साइबेरिया में गर्मियों के दौरान प्रजनन करता है।
नॉनब्रीडिंग सीजऩ के दौरान, यह मध्यम आकार का प्लोवर व्यापक रूप से प्रशांत क्षेत्र में प्रवास करता है। हाल में ये कोटा क्षेत्र के मोहनभाठा में अपने दिन बिता रहा है। ‘छत्तीसगढ़’ को कोटा के पत्रकार व फोटोग्राफर संजीव शुक्ला ने यह तस्वीर भेजी है। यह प्रवासी पक्षी इन दिनों बिलासपुर जिले के कोटा बिलासपुर मार्ग मोहनभाठा के प्रवास पर है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


