बिलासपुर

मां को टोनही होने का ताना देने पर कुल्हाड़ी से वार कर पड़ोसी की हत्या
03-Aug-2022 12:28 PM
मां को टोनही होने का ताना देने पर कुल्हाड़ी से वार कर पड़ोसी की हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अगस्त।
मां को बार-बार टोनही कहकर अपमानित करने से नाराज होकर एक युवक ने अपने पड़ोसी की हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

तखतपुर थाने के अंतर्गत ग्राम हरदी कला की यह घटना है। यहां के शिवकुमार बघेल का पड़ोसी होने के चलते रोजाना हीराधर खांडे (32 वर्ष) से मुलाकात होती थी। वह कहता था कि पूरा गांव तुम्हारी मां को टोनही कहता है। वह लोगों पर जादू टोना करती है। आरोपी शिवकुमार ने  कहा कि सब की छोड़ों, तुम भी तो रोज-रोज मुझे यही बात करते रहते हो। मंगलवार को दोनों के बीच इसी बात को लेकर फिर झगड़ा हो गया। आरोपी शिवकुमार घर से कुल्हाड़ी लेकर आया और हीराधर खांडे के गर्दन पर कई वार कर दिए। हीराधर को घायल अवस्था में देख लोगों ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन करके सूचना दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर उसे अस्पताल पहुंचाना चाहा, पर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शिवकुमार गांव में ही छिपा हुआ था, जिसे पुलिस ने ढूंढकर गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट