बिलासपुर

देखें VIDEO : ग्रीष्मकाल की तपन से उबरा एटीआर, हरा गलीचा बिछ गया जंगल में ..!
12-Jul-2022 1:21 PM
देखें VIDEO :  ग्रीष्मकाल की तपन से उबरा एटीआर, हरा गलीचा बिछ गया जंगल में ..!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जुलाई।
ग्रीष्मकाल में सूखा हुआ जंगल अब आषाढ़ की फुहार के साथ फिर हरा-भरा हो गया है। अचानकमार टाइगर रिजर्व में साल के पेड़ अधिक हैं। पतझड़ में उनकी सूखी पत्तियों ने सडऩे के पहले जमीन पर लाल कारपेट बिछा था, लेकिन इस बारिश में अब नई कोमल घास का हरा गलीचा बिछ चुका है।

गर्मी की वजह से जल स्रोत सूख गए थे, वे फिर लबालब हैं। इसके चलते जंगल में अन्यत्र चले गए जीव लौट आए हैं। सडक़ के किनारे से ही रौनक दिख जाती है। यहां विचरण कर रहे चीतल के दल और उनकी सेहत से पता चलता है कि पावस ने उन्हें नया जीवन दे दिया।

हाल ही में वन्यप्रेमियों ने एक दल की तस्वीर ली, जिसमें डेढ़ दर्जन चीतल थे। इनमें कम से कम तीन बड़े नर सुंदर सींग वाले थे। चीतलों के मित्र लंगूर भी उनके साथ थे। एक मां ने गोद में नन्हें शावक को लेकर फोटो खिंचवाई। सडक़ में पुरानी जगह पर एक अकेला नर बाइसन मिला। वह सडक़ पार कर सीधे जंगल में भीतर चला गया। इसी से कुछ दूरी पर तीन मादा सांभर तेजी से सडक़ पार कर निकले। अचानकमार इन दिनों की विविध प्रकार की चिडिय़ों की चहचहाहट से गूंज रहा है, जो जंगल को जीवंत बना रहा है।

 


अन्य पोस्ट