बिलासपुर

एटीआर में युवक पर बाघिन का हमला, पेड़ पर चढक़र बचाई जान
12-Jul-2022 1:20 PM
एटीआर में युवक पर बाघिन का हमला, पेड़ पर चढक़र बचाई जान

एक ही दिन में दिखे तीन बाघ-बाघिन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 जुलाई।
अचानकमार अभ्यारण्य में एक बाघिन ने हमला कर बैगा युवक को घायल कर दिया। युवक ने पेड़ में चढक़र किसी तरह अपनी जान बचाई। इलाज के लिए उसे गौरेला के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बारीघाट में एक अन्य बाघ को भी देखा गया है।

जानकारी के अनुसार अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर जोन के ग्राम चिरहट्टा में एक बाघिन ने युवक जेठू बैगा पर तब हमला कर दिया, जब वह जंगल में पुटु लेने  गया था। बाघिन के साथ उसका शावक भी था। हमला होते ही जेठू ने एक पेड़ पर चढक़र अपनी जान बचाई। गांव के लोग दहाड़ सुनकर जंगल की तरफ दौड़े, तब बाघिन और शावक वहां से आगे बढ़ गए। जेठू को हाथ व कूल्हे में चोट आई है। उसे इलाज के लिए गौरेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा का कहना है कि इस एरिया में एक बाघिन का शावक के साथ मूवमेंट है। आसपास के गांवों में रहने वालों को सतर्क किया जा चुका है। पगमार्क से भी बाघिन और शावक की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

इधर, बिलासपुर की ओर से अचानकमार जाने के दौरान मिलने वाले बारीघाट में भी रविवार के दिन एक बाघ को विचरण करते हुए देखा गया है। कुछ लोगों ने उसकी तस्वीर भी खींची है।  

वन्यजीव प्रेमी प्राण चड्ढा ने हाल ही में बताया था कि अचानकमार में इन दिनों दिख रहे बाघ-बाघिन बांधवगढ़ और कान्हा-किसली से आ रहे हैं। यहां कई दैहान अवैध रूप से संचालित हैं, जहां बड़ी संख्या में मवेशी चरते हैं। बाघ यहां अपने आहार के लिए पहुंच रहे हैं।


अन्य पोस्ट