बिलासपुर

शराबी बेटे की गला दबाकर हत्या, लाश नाले में गड्ढा खोदकर छुपाई, बड़े बेटे ने भी मदद की
07-Jul-2022 8:32 PM
शराबी बेटे की गला दबाकर हत्या, लाश नाले में गड्ढा खोदकर छुपाई, बड़े बेटे ने भी मदद की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 जुलाई।
बीते माह नदी के गड्ढे में मिले एक शव के मामले में पुलिस ने उसके पिता और बड़े भाई को गिरफ्तार किया है। उसके शराब पीने से तंग आकर पिता ने गले दबाकर अपने छोटे बेटे की हत्या कर दी थी। इसमें उसके बड़े बेटे ने भी साथ दिया।

घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की है। 26 जून को मरवाही थाने में सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित गुर्जर नाले में रेत में दबा हुआ एक शव दिखाई दे रहा है। शव की पहचान ग्राम ऐठी के बीरन सिंह (30 वर्ष) के रूप में हुई। विवेचना के दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि मृतक शराब का आदी था और अपनी पत्नी तथा परिवार वालों के साथ झगड़ा करता था। तंग आकर मृतक का बड़ा भाई और पिता खेत में घर बनाकर रहने लगे थे। मालूम हुआ कि 15 जून को मृतक शराब पीकर अपने पिता और भाई के पास पहुंचा और झगड़ा करने लगा। विवाद में पिता देव शरण पोर्ते और भाई डेहन सिंह ने बीरन सिंह का गला घोट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी साफ हुआ की गला दबने से मौत हुई है। आरोपियों ने बताया कि हत्या के बाद उन्होंने लाश को पहले पैरावट में छिपा दिया, फिर उसे देर रात कंबल में बांधकर नदी में ले गए। वहां गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया।

पुलिस ने मृतक के पिता देवशरण पोर्ते (61 वर्ष) और मृतक के भाई डेहन  पोर्ते (35 वर्ष) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 और 34 के तहत अपराध दर्ज किया। दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।


अन्य पोस्ट