बिलासपुर

क्राइम ब्रांच टीआई पर थाने में बुलाकर पूर्व छात्र नेता से मारपीट का आरोप
07-Jul-2022 2:08 PM
क्राइम ब्रांच टीआई पर थाने में बुलाकर पूर्व छात्र नेता से मारपीट का आरोप

बंदूक लाने के लिए बना रहे थे दबाव, एसएसपी से शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 जुलाई।
क्राइम ब्रांच के टीआई और एक आरक्षक ने पूर्व छात्र नेता को अपने दफ्तर में बुलाकर बंदूक बरामद कराने को कहा। आरोप है कि बंदूक नहीं होने की बात सुनते ही टीआई और आरक्षक ने उन्हें जूतों से मारा और धमकी दी कि शहर में कहीं वह दिखा तो उसे गोली मार दी जाएगी।

विद्यानगर निवासी आकाश यादव पिता राजकुमार यादव ने एसएसपी से की गई शिकायत में बताया है कि वह एक साल से मिशन हॉस्पिटल परिसर में रेस्टोरेंट चला रहा है। वर्तमान में उसके खिलाफ किसी भी थाने में आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। बीते 28 जून को वह जरूरी काम से कोटा गया था। शाम करीब 7 बजे क्राइम ब्रांच की टीम उनके रेस्टोरेंट पहुंची और मैनेजर राजा कोरी से पूछा कि आकाश कहां है। राजा कोरी ने उन्हें बताया कि वे बाहर गए हुए हैं। राजा के मोबाइल से एक पुलिसकर्मी ने उनसे बात की और पूछा कि कब तक शहर आओगे। लेट से आने का जवाब देने पर पुलिसकर्मी ने कहा कि जब भी आओगे, सीधे ब्रांच आ जाना। वह रात करीब 11 बजे क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंचा। वहां टीआई हरविंदर सिंह, आरक्षक बलवीर सिंह के अलावा तीन और पुलिस कर्मी मौजूद थे। वहां उनके दोस्त बाला ठाकुर को दीवार की तरफ मुंह कराकर खड़ा कराया गया था।

आकाश का आरोप है कि उसे देखते ही टीआई हरविंदर सिंह ने पूछा कि बंदूक कहां है। बंदूक नहीं होने की बात सुनते ही टीआई और आरक्षक बलवीर सिंह ने उन्हें और उनके दोस्त बाला को गालियां देते हुए हाथ और जूतों से मारपीट की। इसके बाद टीआई हरविंदर सिंह ने रात 11.30  बजे यह कहते हुए उन्हें भगा दिया कि आज के बाद शहर में दिखना मत, नहीं तो गोली मार दूंगा।

पूर्व छात्र नेता आकाश यादव ने इस मामले की शिकायत एसएसपी पारुल माथुर से की है। इसमें उन्होंने बताया है कि कॉलेज के जमाने से वह छात्र राजनीति करते आ रहा है। वह पूर्व में सीएमडी कॉलेज का छात्रसंघ सचिव रहे हैं। उनका आरोप है कि उस समय से सरकंडा निवासी अकबर खान और अभय बरुआ उनके पीछे पड़े हुए हैं। आज भी अकबर खान और अभय बरुआ के लोग आए दिन उनसे विवाद करते रहते हैं और परेशान करते रहते हैं। इसलिए उन्हें संदेह है कि इनके इशारे पर क्राइम ब्रांच टीआई ने उन्हें दफ्तर बुलवाया था। उन्हें संदेह है कि भविष्य में क्राइम ब्रांच उन्हें झूठे मामले में फंसा सकती है। उन्होंने एसएसपी से क्राइम ब्रांच के टीआई हरविंदर सिंह और आरक्षक बलवीर सिंह के खिलाफ जांच कराकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट