बिलासपुर

दो छात्रों ने स्कूल परिसर में सहपाठी पर चाकू से किया वार, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर था विवाद
06-Jul-2022 4:30 PM
दो छात्रों ने स्कूल परिसर में सहपाठी पर चाकू से किया वार, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर था विवाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 जुलाई।
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने की वजह से पैदा हुए विवाद के बाद 11वीं के दो छात्रों ने अपने ही क्लास के एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। उसे घायल हालत में सिम्स में दाखिल कराया गया है।

घटना ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल चकरभाठा की है। मंगलवार की शाम कक्षा 11वीं पढऩे वाले दो नाबालिग छात्रों ने परिसर में सहपाठी छात्र गुलशन साहू को घेर लिया। उन्होंने उसके इंस्टाग्राम पर डाले गए एक पोस्ट को लेकर विवाद शुरू किया। उनका कहना था कि इस पोस्ट में उनकी बेइज्जती की गई है। थोड़ी देर में बात बढ़ी और दोनों छात्रों ने उसे पकड़ लिया और एक ने चाकू से वार कर दिया। घटना के बाद स्कूल परिसर में हडक़ंप मच गया। स्कूल प्रबंधन ने घटना की जानकारी चकरभाठा पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर दो छात्रों को पकड़ लिया। घायल छात्र का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, उसके बाद उसे सिम्स चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया गया है। उसके पिता की रिपोर्ट पर चाकू चलाने वाले दोनों छात्रों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।


अन्य पोस्ट