बिलासपुर

महिला समूहों के 10 लाख रुपयों का गबन करने का एक आरोपी सालभर बाद गिरफ्तार
01-Jul-2022 12:04 PM
महिला समूहों के 10 लाख रुपयों का गबन करने का एक आरोपी सालभर बाद गिरफ्तार

लोन के पैसे फाइनेंस कंपनी में जमा न कर रख लेता था अपने पास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 1 जुलाई।
स्व-सहायता समूह की महिलाओं के 10 लाख रुपए गबन करने के आरोपी फाइनेंस कंपनी के कर्म,चारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस धोखाधड़ी में लिप्त कुछ और आरोपी अभी फरार हैं।

चंद्रपुर क्षेत्र की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने यहां की स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से व्यवसाय के लिए ऋण लिया था। इसका भुगतान कंपनी में जमा करने के लिए उनके कर्मचारी ललित सिदार व कुछ अन्य कर्मचारियों को वे दे दिया करती थीं।

इधर जब फाइनेंस कंपनी ने उन्हें ऋण का भुगतान करने के लिए नोटिस भेजा तब पता चला कि ललित सिदार और कुछ दूसरे कर्मचारियों ने समूह से पैसा तो ले लिया था लेकिन कंपनी में जमा नहीं किया। यह रकम करीब 10 लाख थी। आरोपी करीब एक साल से फरार था, जिसे सराईपाली से गिरफ्तार कर लिया गया है। चंद्रपुर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट