बिलासपुर
कॉपीराइट एक्ट के तहत 4 दुकानदारों पर कार्रवाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 जून। जिले के सबसे बड़े गैजेट्स मार्केट राजीव प्लाजा में सामान खरीदने से पहले जांच-परख जरूरी हो गई है। पुलिस ने नकली आईफोन एसेसरीज बेचने वाले 4 दुकानदारों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत कार्रवाई की है और 2.60 लाख रुपए के नकली सामानों को जप्त कर लिया है।
तारबाहर थाने में कल शाम को विशाल सिंह जडेजा ने एक शिकायत की कि राजीव प्लाजा के कुछ दुकानदार एप्पल कंपनी के नकली उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं। थानेदार ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद चार दुकानों में छापा मारा। इनमें जय माता दी मोबाइल शॉप, वीके मोबाइल एंड पॉइंट, वीके मोबाइल शॉप और आशा मोबाइल शॉप शामिल हैं।
इन चारों दुकानों से बड़ी मात्रा में मोबाइल बैक कवर, एडॉप्टर, सिंगल केबल, यूएसबी केबल आदि जब्त किए गए, जिनकी कीमत दो लाख 60 हजार 180 रुपए है। इनके पास इन सामानों की खरीदी के संबंध में कोई कागजात भी नहीं थे। सभी दुकान संचालकों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 51 और 63 के तहत कार्रवाई की गई है।


