बिलासपुर
बिलासपुर की छात्रा की राजस्थान में हत्या, आरोपी छात्र ने किए खुलासे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 जून। राजस्थान के कोटा में मेडिकल एग्जाम की कोचिंग के लिए गई छात्रा की हत्या के आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। उसने पुलिस को बताया है कि हत्या से एक दिन पहले उसने रेप भी किया था। उसका दावा है कि वह दरअसल हत्या के इरादे से नहीं आया था, लड़की के सामने सुसाइड करना चाहता था।
छात्रा की हत्या के आरोपी किशन ठाकोर (22 वर्ष) को गांधीनगर जिले के परान्तिया गांव से कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह बीए तृतीय वर्ष का छात्र है और प्राइवेट अस्पताल में पार्ट टाइम नौकरी करता है। बिलासपुर की छात्रा से उसकी पबजी के जरिये 6 माह पहले पहचान हुई थी। बाद में दोनों इंस्टाग्राम पर चैट करने लगे। 11वीं की परीक्षा देने के बाद मेडिकल की कोचिंग के लिए डेढ़ माह पहले 17 वर्षीय छात्रा कोटा राजस्थान गई थी। कोटा जाने के बाद उसने आरोपी से चैट करना कम कर दिया। उसका कहना था कि वह एग्जाम की तैयारी कर रही है, अब मुझे कोई संपर्क नहीं रखना है।

इसके बावजूद आरोपी पीछे लगा हुआ था। 4 जून को वह अपने गांव से निकलकर कोटा राजस्थान पहुंचा और एक होटल किराये पर लिया। यहां आकर उसने छात्रा को फोन किया और एक बार मिल लेने की बात कही। उसकी बात में आकर छात्रा लड़के से मिलने होटल चली गई। कोटा पुलिस को आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने होटल में लड़की के साथ रेप किया था। अगले दिन 6 जून को फिर उसने लड़की से मिलने तथा उसके बाद वापस चले जाने की बात कही। 6 जून को सुबह हॉस्टल से कोचिंग के लिए निकलने के बाद छात्रा युवक के साथ स्कूटी पर बैठकर चली गई। स्कूटी को आरोपी ने कोटा से ही किराये पर लिया था। आरोपी उसे घुमाते हुए जवाहर सागर के पास जंगल में ले गया। वहां उसने छात्रा को मनाने की कोशिश की और संपर्क नहीं तोड़ने के लिए कहा। छात्रा ने मना कर दिया और फिर कहा कि वह किसी से भी संपर्क नहीं रखना चाहती है। युवक को शक था कि उसने किसी और से दोस्ती कर ली होगी। छात्रा के मना करने पर विवाद हुआ और वह तैश में आ गया। उसने जंगल में ही पास पड़े एक बड़े से पत्थर को उठाकर छात्रा के सिर पर दे मारा। छात्रा चीखते हुए लुढ़क गई। तब उसने उसी पत्थर से दो बार और प्रहार किए, जिससे वहीं पर छात्रा की जान चली गई। इसके बाद अपने हाथ और कपड़े को पास के बांध से धोने के बाद आरोपी युवक वापस होटल आया। उसने स्कूटी वापस की और कपड़े बदलकर शाम को ही बस में बैठकर वापस गांधीनगर चला गया।
पुलिस को छात्रा के लापता होने की सूचना 6 जून को ही हॉस्टल संचालक ने दे दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से यह पता लगा लिया कि छात्रा स्कूटी से एक युवक के साथ जंगल की ओर गई है। जंगल में 7 जून को उसका शव मिल गया। छात्रा के मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि आरोपी से ही उसकी आखिरी बार बात हुई थी। इसके बाद पुलिस आरोपी के नंबर तक पहुंची। जिस होटल में रुका था उसका लोकेशन मिल गया। जहां से उसने स्कूटी किराये पर ली थी, वहां तक भी पहुंच गई। दोनों जगह आरोपी युवक ने पहचान के रूप में आधार कार्ड की फोटोकॉपी दी थी। इसके बाद उसे पुलिस उसके गांव तक पहुंची और पकड़कर ले आई। मृत छात्रा के पिता का कहना है कि हत्या के पीछे ब्लैकमेलिंग जैसा और कोई कारण भी हो सकता है। छात्रा की मां किडनी की मरीज है। उन्हें लगातार डायलिसिस में रहना पड़ता था। मृतक छात्रा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी।


