बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 9 जून। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और रेप करने के आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने एफआईआर के एक माह बाद गिरफतार कर लिया।
बालिका के पिता ने थाने में 8 मई को रिपोर्ट लिखाई थी कि 2 मई से उसकी बेटी घर से गायब है। रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि नजदीक के ग्राम खरौद का सुनील लोनिया उसे अपने साथ भगा ले गया है।
पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी लड़की के साथ रायपुर में छिपकर रह रहा है। पुलिस ने वहां उसके ठिकाने पर दबिश दी और लड़की को बरामद कर लिया। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 366, 376 तथा पोक्सो एक्ट 4,6 के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


