बिलासपुर

कनपटी पर नकली पिस्टल अड़ाकर लूट, पेट्रोल मांगने के नाम पर रुकवाई थी बाइक
07-Jun-2022 4:50 PM
कनपटी पर नकली पिस्टल अड़ाकर लूट, पेट्रोल मांगने के नाम पर रुकवाई थी बाइक

नाबालिग सहित दो आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 जून।
कोटा पुलिस ने राहगीर को रोककर लूटपाट करने के दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें एक विधि से संघर्षरत नाबालिग है। एक दूसरे मामले में ठेकेदार से मारपीट और जेसीबी में तोडफ़ोड़ करने वाले दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं।  

तिलैहापारा धनरास के प्रकाशमणि मानिकपुरी ने 5 जून को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज गई कि शाम 7 बजे वह अपने दोस्त छत्रपाल मार्को के साथ बाइक से जा रहा था। श्मशान के पास बाइक लेकर खड़े दो लोगों ने पेट्रोल मांगने के नाम पर उन्हें रोक लिया। रोकने पर उन्होंने जेब से एक पिस्टल निकाली और कनपटी पर अड़ा दी। उन्होंने मारपीट करते हुए कहा कि जो भी सामान जेब में है दे दो। दोनों ने रुपये नहीं रखे थे। उनके पास दो मोबाइल फोन थे जिन्हें लूटकर दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तहकीकात के बाद करगीकला कोटा के दीपकुमार साहू (24 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में एक नाबालिग भी शामिल था, उसे किशोर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियों के पास से मिली पिस्तौल नकली है, जिससे उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोनों मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए।

दूसरी घटना में कोटा पुलिस ने ही ठेकेदार सुरेश कुमार साहू की रिपोर्ट पर अजय दास व जीवन दास मानिकपुरी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने ठेकेदार के साथ गाली गलौच करते हुए उसकी जेसीबी, बाइक में तोडफ़ोड़ की। एक मजदूर को डंडे भी पीटा और उसके मोबाइल फोन को भी पटककर तोड़ दिया। आरोपियों का ठेकेदार के साथ विवाद तब शुरू हुआ था जब ग्राम पंचायत बरद्वार में जेसीबी से मुरूम डालने के दौरान खंभे से बिजली का तार लूज होकर सडक़ पर आ गिरा था।


अन्य पोस्ट