बिलासपुर

प्रेमिका के घर वाले शादी के राजी नहीं हुए, युवक ने लगा ली फांसी
29-May-2022 6:18 PM
प्रेमिका के घर वाले शादी के राजी नहीं हुए, युवक ने लगा ली फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 मई।
प्रेमिका से शादी नहीं कर पाने से निराश होकर एक युवक ने फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी।

अशोकनगर सरकंडा का कलेश्वर राव (35 वर्ष) अपने भाई श्याम राव के पास जाने के लिए 27 मई को निकला था। वह अगले दिन शाम तक नहीं लौटा तो घर के लोगों ने भाई श्याम राव से जानकारी ली। श्याम राव ने बताया कि वह घर पहुंचा था और बाइक लेकर निकल गया था। जब कलेश्वर को फोन लगाया गया तो किसी युवक ने फोन उठाया। उसने बताया कि रतनपुर के पास बाबा पहाड़ी में युवक ने पेड़ पर लटककर जान दे दी है। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पुलिस व परिजन पहुंचे तो उन्होंने कलेश्वर राव का शव पहाड़ी के एक पेड़ पर नॉयलोन की रस्सी से लटका पाया। घटनास्थल पर ही उसकी बाइक खड़ी थी।

पुलिस पूछताछ से पता चला कि कलेश्वर राव एक लड़की से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था, पर लड़की के परिवार वाले इसके लिए तैयार नहीं हुए। इसके चलते लड़की ने भी अपनी सहमति नहीं दी। इससे मृतक कुछ दिनों से उदास चल रहा था। अनुमान है कि इसी वजह से उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।


अन्य पोस्ट