बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 मई। भागकर प्रेम विवाह करने के कुछ दिन बाद ही पति पत्नी में अनबन हो गई और पत्नी उसे छोड़कर चली गई। पति ने उस पर वापस लौटने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर उसने पत्नी की न्यूड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एफ आई आर दर्ज होने के बाद से पति फरार है।
सिटी कोतवाली इलाके की एक युवती और आरोपी युवक के बीच प्रेम संबंध बना। दोनों सजातीय थे, पर परिवार वाले उनकी शादी के लिए तैयार नहीं हुए। दोनों ने दो माह पहले भागकर आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। वे वापस आकर किराए का मकान लेकर बिलासपुर में रहने लगे। इस बीच पति-पत्नी में विवाद होने लगा। परेशान पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके आ गई। पति इसके बाद उस पर वापस आने के लिए दबाव बनाने लगा। जब पत्नी तैयार नहीं हुई तो पति ने उसके नाम पर एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना लिया और उसकी न्यूड तस्वीरों को उसमें अपलोड कर दिया। ये तस्वीरें आरोपी युवक ने तब खींची थी, जब पत्नी उसके साथ रहती थी। पीड़ित युवती को जब सोशल मीडिया पर फोटो डाले जाने का पता चला तो उसने कल सिटी कोतवाली में पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। शिकायत में युवती ने यह भी बताया है की आरोपी पति ने उसके गहने भी अपने पास रख लिए हैं।
पुलिस ने जब आरोपी युवक की उसके किराए के घर और पारिवारिक घर पर दबिश दी तो वह फरार हो चुका था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


