बिलासपुर
नाबालिग से रेप, अपहरण का आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार
24-May-2022 11:50 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 24 मई। पुलिस ने शहर की एक नाबालिग को भगाकर ले जाने और बंधक बनाकर रेप करने के आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार किया है।
तोरवा पुलिस ने बताया कि राहुल सोनकर ने एक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। उसने लड़की को शिवपुर, वाराणसी स्थित अपने घर में बंधक बनाकर 12 दिन तक रखा और उसके साथ रेप किया। घटना की परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई तो एक विशेष पुलिस टीम उसकी तलाश में भेजी गई। आरोपी घर से गायब था, जिसे खोजबीन कर यूपी पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। नाबालिग को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


