बिलासपुर
75 टन अवैध कोयला व तीन ट्रक जब्त, तीन ड्राइवर गिरफ्तार
18-May-2022 7:44 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 मई। कोरबा और दीपका के खदानों से लाए जा रहे 75 टन अवैध कोयले को सकरी और कोनी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर जब्त किया है।
तीनों ट्रकों में 25-25 टन कोयला लोड था, जिनकी कीमत करीब 5.25 लाख रुपए है। कोयले को बिलासपुर की फैक्ट्रियों और अवैध डिपो में खपाने के लिए लाया गया था। तीनों ट्रकों के ड्राइवर गिरफ्तार किए गए हैं। गाड़ी मालिक अनुराग श्रीवास्तव, अखिलेश यादव और पंकज सिंह तीनों दीपका कोरबा के रहने वाले हैं। पुलिस ने जब इनसे संपर्क करने की कोशिश की तो सभी का मोबाइल फोन बंद मिला। ड्राइवरों से उनके निवास का पता हासिल किया गया है, उन्हें बुलाकर पूछताछ की जाएगी और संलिप्तता पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी अपराध दर्ज किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


