बिलासपुर
फांसी के फंदे से उतारकर पुलिस ने जान बचाई
16-May-2022 1:26 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 मई। फांसी के फंदे पर लटककर जान दे रहे एक युवक की जान पुलिस की तत्परता से बच गई।
तखतपुर में चूलघट रोड पर रहने वाला दिनेश यादव अपने घर का दरवाजा बंद कर फंदे पर लटक गया था। पड़ोसियों ने उसे रोकना चाहा पर दरवाजा भीतर से बंद होने के कारण वे कुछ नहीं कर पाए। पुलिस को तुरंत खबर की गई। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने एक टीम को वहां रवाना किया। आरक्षक सत्यार्थ शर्मा ने दरवाजे को तोड़ कर भीतर प्रवेश किया और फंदे पर लटके युवक को नीचे उतार लिया। उसे बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया गया। अब उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस की पूछताछ में अभी यह मालूम नहीं हुआ है युवक किस वजह से आत्महत्या कर रहा था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


