बिलासपुर

हसदेव के जंगल को बचाने सड़क पर लोग, नेहरू चौक से गांधी चौक तक बनाई मानव श्रृंखला
11-May-2022 10:20 PM
हसदेव के जंगल को बचाने सड़क पर लोग, नेहरू चौक से गांधी चौक तक बनाई मानव श्रृंखला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 11 मई । हसदेव के जंगलों को बचाने के लिए शहर में गांधी चौक से नेहरू चौक के बीच मानव श्रृंखला निर्मित की गई। बड़ी संख्या में अलग-अलग समाज के लोग व्यापारी, सराफा एसोसिएशन, चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन, आर्किटेक्ट एसोसिएशन, इंजीनियर एसोसिएशन,  होटल एसोसिएशन और भी अन्य अनेक संस्थाओं के लोग बिना किसी बैनर तले हसदेव को बचाने के लिए एकजुट हुए।

इस आंदोलन में कायस्थ समाज, सिंधी समाज, ब्राह्मण समाज व अन्य समाज के लोग एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाई। लोगों ने कहा कि वे हसदेव को बचाने के लिए आगे भी जन आंदोलनों से जुड़े रहना चाहते हैं। सरकार से मांग है कि हसदेव को जंगलों के काटने के लिए जो आदेश दिया गया है उसको वापस ले और हमारे हरे-भरे जंगलों को बचाएं। यह आंदोलन अब जब तक सरकार आदेश वापस नहीं लेती तब तक चलता रहेगा।


अन्य पोस्ट