बिलासपुर

डोला यात्रा में आप विधायक राखी बिड़लान ने कहा- कांग्रेस, भाजपा ने हमें जाति के नाम पर बांटकर वोट के लिए इस्तेमाल किया
29-Apr-2022 7:00 PM
डोला यात्रा में आप विधायक राखी बिड़लान ने कहा- कांग्रेस, भाजपा ने हमें जाति के नाम पर बांटकर वोट के लिए इस्तेमाल किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 28 अप्रैल। बेमेतरा से मुंगेली तक निकली डोला यात्रा के समापन में दिल्ली विधानसभा उपाध्यक्ष व आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिड़लान ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने जाति के नाम पर हमें बांटकर हमारा इस्तेमाल किया। अब से हमें अपने बच्चों की शिक्षा और समानता के लिए काम करना होगा।

गुरु घासीदास सेवादार संघ की ओर से रखी गई 15वीं डोला यात्रा में मुख्य अतिथि राकी बिड़लान थीं। आगर मैदान में सभा की शुरूआत में डोला का स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में बिड़लान ने कहा कि हम बाबा साहब की संतान हैं ऐसे में उनके मिन के तहत हमें संगठित और शिक्षित होकर आगे बढ़ना होगा। दलित और तमाम पिछड़े समुदाय को सालों तक मूर्ख बनाया गया। संविधान को ताक में रखकर हमें जाति-उपजाति में बांटा गया और वोट के लिए इस्तेमाल किया गया। अब इससे बचना होगा। हमें किसी दल के लिए नहीं, खुद के लिए अच्छी शिक्षा व समानता के लिए काम करना होगा।

गुरुघासीदास सेवादार संघ के संयोजनक लखन सुबोध कुर्रे ने संगठन की जानकारी दी। डोला यात्रा के बारे में उन्होंने बताया कि एक खास समुदाय पर सामंती सोच के लोग हावी रहे और दलित वर्ग को डोली पर बैठने से रोका जाता था। सतनाम आंदोलन के नेता भुजबल महंत ने तब डोला यात्रा शुरू कराई और शोषित समुदाय की महिला को सम्मान से जीने का अवसर दिया।

आदिवासी नेता कोमल हुपेंडी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हम सबको एकजुट होने की जरूरत है यहां दमन चरम पर है। बृजेंद्र तिवारी, श्यामलाल साहू, घनश्याम साहू, दुर्गा झा सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन गुरु घासीदास सेवादार संघ की विधिक सलाहकार प्रियंका शुक्ला और मोहर दास आर्य ने किया।

कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन दिनेश अनंत, अजय अनन्त व तामेश्वर ने दिया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल साहू, जसबीर सिंह, अंजोर दास, विशाल केलकर, अभिषेक मिश्रा, लीलावती लहरे,  आशना जायसवाल,  नरेंद्र भारती, गुलशन,  नेतराम खांडे,  हृतिका प्रसाद,  रूपदास टन्डन, वीरेंद्र भारद्वाज, अजय अनंत, सूरज अनंत, सूरज उपाध्याय, संतोष बंजारे, भागवत साहू, निकिता ठाकुर, शंकर कश्यप, इरफान सिद्दीकी, अनिल बच्चन, खगेश केवट, श्याम लाल साहू, घनश्याम साहू आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट