बिलासपुर

सीवीआरयू में आज से तीन दिन तक बिखरेगी छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य संगीत की छटा
20-Apr-2022 12:39 PM
सीवीआरयू में आज से तीन दिन तक बिखरेगी छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य संगीत की छटा

बिलासपुर, 20 अप्रैल। डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय के 3 दिवसीय रामन लोक कला महोत्सव 20 अप्रैल की शाम को शुरू हो रहा है। तीन दिनों तक विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ी लोक कला, लोक नृत्य, लोक गाथा और लोक गीत के कलाकार प्रस्तुति देंगे। पूरा अंचल रामन् लोक कला महोत्सव के आनंद में सरोबार होगा।

पहले दिन सर्वप्रथम तमनार से आए जनक राम व साथी करमा नृत्य की प्रस्तुति देंगें। इसके ठीक बाद कोंडागांव के आए हरि लाल के ककसाड़ नृत्य की प्रस्तुति होगी। यह नृत्य विशेष रूप में महोत्सव में होगा। इस दौरान मृदा शिल्प, अलसी व केले से कपड़ा निर्माण, वुडन आर्ट, रॉट आर्ट, बेलमेटल, क्राफ्ट एंड किऐशन, बांस कला, ऑर्गेनिग खेती, मोती कृषक एवं आयुर्वेदिक उत्पाद की जानकारी दी जाएगी। इन तीन दिनों के कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

20 अप्रैल- सिद्वेश्वर करमा नृत्य मंडली पड़ीगांव तमनार रायगढ़। गागरू राम ककसाड़ नृत्यदल ग्राम कोरेंडा, बस्तर ।

21 अप्रैल- शकुंतला भारद्वाज का भरथरी, लोक कलाकार बिलासपुर। गुंड़ाधुर लोक कला मंच, किन्दरवाड़ा सुकमा बस्तर। सहदेव कुमार कैवर्त लोककला मंच बिलासपुर। चेतन देवांगन लोक कलाकार पंडवानी दुर्ग। डॉ. फेदोरा बरवा करमा नृत्य समूह बिलासपुर। डॉ. प्रिया श्रीवास्तव कथक।

22 अप्रैल-अबुझमाडिय़ा गौर नृत्य, ककसाड़ नृत्य समूह रखगांव, नारायणपुर बस्तर। रेखा देवार द्वारा देवार गीत कुकुसदा बिलासपुर,।  रजनी रजक द्वार लोक कलाकार द्वारा ढोला मारू भिलाई। काशी राम साहूनाचा पार्टी (गम्मत) रतनपुर बिलासपुर।

23 अप्रैल को वार्षिक उत्सव- 23 अप्रैल को विश्वविद्यालय का वार्षिक उत्सव होगा। जिसमें विद्यार्थी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, युगल गान, समूह गान, वादन, गायन, नाटक मंचन और मूक अभिनय सहित कई कार्यक्रम होंगे।


अन्य पोस्ट