बिलासपुर

रायपुर बिलासपुर सहित अनेक जिलों से न्यायाधीश हाईकोर्ट स्थानांतरित किए गए
18-Apr-2022 10:03 PM
रायपुर बिलासपुर सहित अनेक जिलों से न्यायाधीश हाईकोर्ट स्थानांतरित किए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 अप्रैल।
रायपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार स्थापना के पद पर स्थानांतरित गया है।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल संजय कुमार जायसवाल ने उच्च न्यायिक सेवा के अनेक अधिकारियों की नियुक्ति एवं स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। इसके तहत बिलासपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में रजिस्ट्रार, विजिलेंस के पद पर स्थानांतरित किया गया है। कोरबा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम प्रसाद वर्मा को हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार, चयन एवं नियुक्ति के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

आदेश के अनुसार बालोद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के. विनोद कुजूर को रजिस्ट्रार न्यायिक पद पर हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है। रायगढ़ के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह राजपूत को ऑफिस ऑन स्पेशल ड्यूटी कम सेंट्रल प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर ई कोर्ट्स मिशन मोड प्रोजेक्ट का प्रभार हाईकोर्ट में दिया गया है।


अन्य पोस्ट