बिलासपुर

शहर से लगे घुटकू में जनसुनवाई का विरोध, ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट
18-Apr-2022 5:57 PM
शहर से लगे घुटकू में जनसुनवाई का विरोध, ग्रामीणों ने घेरा कलेक्ट्रेट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 18 अप्रैल
शहर से लगे घुटकू, तुर्काडीह, लोखंडी, सकरी, कोनी सहित दर्जनभर गांव के लोगों ने आज दोपहर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। वे घुटकू में कोल वाशरी और स्टील प्लांट के विस्तार के लिए 19 और 20 अप्रैल को प्रस्तावित जनसुनवाई का विरोध कर रहे हैं।

घूटकू ग्राम तखतपुर तहसील के अंतर्गत आता है लेकिन यह बिलासपुर शहर से 10 किलोमीटर के भीतर ही है। यहां पर मेसर्स फिल स्टील एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड तथा कोल बेनिफिट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से कोल वाशरी स्थापित की गई है। कोल वाशरी के प्रदूषण के कारण ग्रामीणों की धान और सब्जी की सैंकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हो रही है। लोग बीमारी से भी घिर रहे हैं।

उन्होंने इस कोल वाशरी को बंद करने के लिए कलेक्ट्रेट और तहसील में कई बार फरियाद की है। इस विरोध को नजरअंदाज करते हुए अब कोल वाशरी के विस्तार सहित स्टील प्लांट लगाने के लिए जिला प्रशासन और पर्यावरण विभाग ने जनसुनवाई करने का निर्णय ले लिया है। जन सुनवाई 19 और 20 अप्रैल को घुटकू के हाई स्कूल में तय किया गया है। जब जन सुनवाई के लिए मुनादी कराई गई थी तब ग्रामीणों ने इसके विरोध में जिला प्रशासन और तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था। पर उनकी मांग पर कोई कारवाई नहीं करते हुए उल्टे विस्तार के लिए जन सुनवाई तय की गई है।
कलेक्ट्रेट में उपस्थित ग्रामीणों का कहना है कि कोल वाशरी और स्टील प्लांट के चलते ग्रामीणों के सामने जो समस्याएं खड़ी हो रही हैं, प्रशासन उसका निराकरण नहीं कर रहा है बल्कि नए उद्योग के लिए सहमति देकर जनसुनवाई रखी गई है।

कलेक्ट्रेट में मौजूद करीब दर्जन भर गांवों के ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी के मालिक ने फर्जी तरीके से जल के दोहन के लिए एनओसी प्रशासन से ली है। अब कल और परसों होने वाली जनसुनवाई के लिए कंपनी के अधिकारी सरपंचों और जनप्रतिनिधियों को पैसे बांट कर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट