बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 अप्रैल। कबीरधाम जिले के एक युवक ने फेसबुक के जरिये रतनपुर की युवती से दोस्ती की, फिर उससे मिलने के लिए पहुंच गया। उसने शादी का झांसा देकर दो बार युवती से रेप किया और उसके बाद मुकर गया। युवती की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र की 21 वर्षीय पीड़िता कॉलेज की छात्रा है। उसे फेसबुक पर कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र के क्षीरपानी गांव में रहने वाले यशवंत साहू नाम के युवक का फ्रैंड रिक्सवेस्ट मिला। दोनों फेसबुक फ्रेंड बनने के बाद आपस में चेटिंग करने लगे। बीते जनवरी माह में युवती से मिलने के लिए युवक बिलासपुर के समीप कोटा पहुंचा। युवती रतनपुर से कोटा उससे मिलने के लिए पहुंची। एक बार 3 जनवरी को फिर उसके बाद 28 जनवरी को युवक ने उसके साथ यह कहकर दुष्कर्म किया कि वह जल्दी ही उससे शादी करेगा।
इसके बाद आरोपी युवक ने उससे संपर्क रखना बंद कर दिया। युवती ने जब शादी की बात कही तो उससे वह मुकर गया। उसने शादी करने से मना कर दिया। इससे क्षुब्ध होकर युवती ने कोटा थाने में युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।


