बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 अप्रैल। तेज रफ्तार के चलते बेकाबू हुई कार ने रॉन्ग साइड घुसकर पैदल चल रहे एक युवक को रौंद डाला और नाली से टकराते हुए एक घर में घुसकर फंस गई। इससे कार में सवार एक युवक की भी जान चली गई।
घटना कोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निरतू की है। बृहस्पति बाजार के पास रहने वाला प्रेम ध्रुव अपने घर में होने वाली एक शादी के लिए डीजे संचालक राहुल यादव को लेने के लिए अपने दोस्त तुषार यादव के साथ घुटकू गया था। लौटते समय ध्रुव, तुषार और डीजे संचालक राहुल यादव एक साथ कार में बिलासपुर लौट रहे थे। निरतू ग्राम के पास तेज रफ्तार कार पर से चालक ध्रुव नियंत्रण खो बैठा। कार उलटी दिशा में घुस गई। पहले उसने एक राहगीर जीतू यादव (22 साल) को कुचला। वहीं पर उसकी मौत हो गई। फिर एक बाइक को टक्कर मार दी, उसके बाद नाली को तोड़ते हुए एक घर के भीतर घुसकर फंस गई। ध्रुव के बगल में सामने के सीट पर बैठे तुषार यादव की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में पीछे बैठे राहुल यादव और चालक प्रेम ध्रुव की हालत भी गंभीर है। उन्हें सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना के बाद कार घर के भीतर घुसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। कार सवारों को निकालने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। कार को बाहर निकालने के लिए क्रेन भी बुलाना पड़ा।


