बिलासपुर
आरपीएफ में अभियान चलाकर देशभर में 1459 टिकट दलालों को किया गिरफ्तार, 366 आईआरसीटीसी एजेंट ब्लॉक
03-Apr-2022 10:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अप्रैल। गर्मी की छुट्टियों में लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ के साथ साथ टिकटों की दलाली भी तेज हो गई है। मार्च महीने में इन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए आरपीएफ ने देशव्यापी अभियान चलाकर 1459 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया 366 आईआरसीटीसी एजेंट की आईडी और 6751 व्यक्तिगत आईडी को ब्लॉक किया है।
रेलवे सुरक्षा बल ने मार्च महीने में फरवरी 2022 के मुकाबले 3.64 गुना अधिक है। इन दलालों से लगभग 65 लाख रुपए के भविष्य की यात्रा की टिकट बरामद किए गए जिन्हें रद्द कर दिया गया। रद्द हुई सीटों पर वास्तविक रेल यात्रियों को यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


