बिलासपुर
बिलासपुर से चलाता था गिरोह एक अन्य गिरफ्तार आरोपी भी किरारी मस्तूरी का
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 1 अप्रैल। यहां के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के पीछे रहकर पिछले कुछ सालों से अंतरराज्यीय गांजा तस्करी में लिप्त आरोपी गणेश चौबे सहित चार लोगों को प्रयागराज यूपी की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने एक मार्शल जीप और कार में छिपाकर उड़ीसा से लाया जा रहा 1 क्विंटल गांजा जप्त किया है। उसने दोनों गाड़ियों की भी जब्ती की है। तस्करी में शामिल सरगना गणेश चौबे आजमगढ़ जिले के कप्तानगंज जनपद का रहने वाला है। वह पिछले कुछ सालों से बिलासपुर में रहकर गांजा तस्करी का गिरोह चला रहा था। आजमगढ़ के बिलरियागंज थाने के पास उसकी भांग की दुकान थी। सबसे पहले वही से उसने गांजे की बिक्री शुरू की। जब उसे मालूम हुआ कि ओडिशा से यूपी गांजा की तस्करी करने से काफी फायदा हो सकता है, तब उसने उड़ीसा के नवरंगपुर निवासी राहुल और दादा नाम के दो बड़े गांजा तस्करों से संपर्क किया। यूपी से रहकर तस्करी संचालित करने में होने वाली दिक्कत को देखते हुए उसने बिलासपुर में अस्थायी ठिकाना पिछले कुछ वर्षों से बना रखा था। पुलिस को उसने बताया वह 3 हजार प्रति किलो के हिसाब से उड़ीसा से गांजा लेकर आता है और यूपी में उसे पांच से सात हजार रुपया किलो में बेचता है। एक बार में उसकी कमाई 5 से 7 लाख हो जाती है। बिलासपुर में स्थानीय स्तर पर आरोपी गणेश चौबे ने अपने साथ किरारी मस्तूरी के कृष्ण कुमार साहू को रख लिया था। उसे भी यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सरगना गणेश चौबे के साथ पकड़े गए अन्य आरोपियों में यूपी के मनोज पांडे और अजय यादव शामिल है।


