बिलासपुर
पशु आहार की बोरियों में 4 क्विंटल गांजे की तस्करी, उड़ीसा का मिनी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
26-Mar-2022 11:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 26 मार्च। पशु आहार की बोरियों के नीचे 4 क्विंटल से अधिक गांजा छिपाकर तस्करी कर रहे मिनी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जब्त गांजे की कीमत 41 लाख रुपए बताई गई है।
हाल के दिनों में बिलासपुर पुलिस ने गांजेnii तस्करी पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि रायगढ़ के रास्ते से उड़ीसा का एक मिनी ट्रक शहर में प्रवेश कर रहा है। जैसे ही ट्रक धूमा तिराहे पर पहुंचा वहां एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और नारकोटिक्स सेल की टीम पहले से एक वाहन अड़ा कर खड़ी हुई थी। पुलिस गाड़ी को देखकर चालक ने उतरकर भागने की कोशिश की, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


