बिलासपुर

कानन पेंडारी में मादा भालू की हालत गंभीर, दो की हो चुकी है मौत, हैपेटाइटिस की आशंका
22-Mar-2022 11:40 AM
 कानन पेंडारी में मादा भालू की हालत गंभीर, दो की हो चुकी है मौत, हैपेटाइटिस की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 मार्च।
कानन पेंडारी जू में फिर एक भालू की हालत गंभीर हो गई है। एक माह के भीतर यहां दो भालुओं की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों के मुताबिक इनमें हैपेटाइटिस का संक्रमण हो सकता है।

उल्लेखनीय है कि बीते 26 फरवरी को कुश नाम के भालू की और 10 मार्च को कन्हैया की मौत हुई थी। दोनों मौतें संक्रमण की वजह से होने की आशंका जताई गई थी।

जू के अधिकारियों ने इन मौतों को लेकर आगरा के विशेषज्ञ डॉक्टर इलाई राजा से बात की थी। उन्होंने फिर से एक भालू के बीमार होने पर हेपिटाइटिस वायरस का संक्रमण होने की आशंका जताई है।

कानन पेंडारी के 9 भालुओं को अलग-अलग केज में रखा गया है। जिस भालू की तबीयत खराब है, उसने 2 दिन से खाना पीना बंद कर दिया है। उसके शरीर में झटके आ रहे हैं और सांस लेने में भी तकलीफ है।

जू के डॉक्टर उसका उपचार कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट