बिलासपुर
बिलासपुर, 21 मार्च। होली के 3 दिनों में अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई।रविवार की सुबह रतनपुर के संतोष जायसवाल को अज्ञात वाहन ने सुबह 7 बजे घर के पास टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उसे सिम्स हॉस्पिटल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। चकरभाठा थाने के रहंगी में अज्ञात वाहन ने एक युवक दिलीप धृतलहरे को टक्कर मार दी। उसका शव रविवार की सुबह सडक़ पर पड़ा हुआ मिला। मस्तूरी थाना इलाके के भदौरा में शिवनाथ राठौर को एक कार टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही शिवनाथ की मौत हो गई, जबकि उसकी मां जो साथ में थी, घायल हो गई। सरकंडा थाना क्षेत्र के खपराखोल गांव में एक बाइक सवार ने स्कूटी पर सवार रामकुमार केवट को टक्कर मारी। सिम्स अस्पताल पहुंचाते समय उसकी मृत्यु हो गई। कोटा थाना क्षेत्र के मने मोड़ पर बाइक सवार विजय ठाकुर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया, अस्पताल लाते समय मौत हो गई। उसका घायल साथी सिम्स में लाया गया है, जिसका इलाज चल रहा है।


