बिलासपुर
सीएम ने की वित्तीय बजट में करोड़ों की राशि स्वीकृत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगी रोड (कोटा), 21 मार्च। वार्ड नंबर 14 में स्थित नगर के पौराणिक तालाब कोट सागर कोटा नगर में वर्षों से जीर्ण शीर्ण पड़े कोटसागर तालाब का कायाकल्प अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संतोष गुप्ता के अथक प्रयास क्रियान्वित होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री ने करोड़ों की राशि स्वीकृत की है। कोटसागर तालाब के साथ साथ धरमपूरा बांध के लिए भी राशि मुख्यमंत्री ने स्वीकृति दी है। वित्तीय बजट में कोटसागर तालाब के जीर्णोद्धार के लिए दो करोड़ 40 लाख एवम धरमपुरा बांध के लिए एक करोड़ दस लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।
विदित हो कि पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता विकास कामों के लिए लगातार प्रयासरत थे। उनके पत्नी गीता संतोष गुप्ता वार्ड नं 14 से पार्षद है कोटसागर तालाब व धरमपुरा बांध इसी वार्ड के अंतर्गत है। श्री गुप्ता ने बताया कि उक्त राशि सौंदर्यीकरण मद से विरासत में मिले सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिरों का रखरखाव कॉटेज गार्डन तथा तालाब का सौंदर्यीकरण गहरीकरण प्रस्तावित है। संतोष गुप्ता ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल एवम जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चोबे के प्रति आभार व्यक्त किया है। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन अशोक तिवारी अनुविभागीय अधिकारी ए के सक्सेना ने कार्य को मूर्त रूप देने का आश्वासन दिया कोटसागर तालाब का जीर्णोद्धार की राशि स्वीकृत होने से वार्ड के साथ साथ पूरे कोटा नगर के लोगों में हर्ष व्याप्त है।


