बिलासपुर

नंदनवन से कोरिया जा रहा हिरणों से भरा ट्रक पलटा, किसी को चोट नहीं
12-Mar-2022 1:03 PM
नंदनवन से कोरिया जा रहा हिरणों से भरा ट्रक पलटा, किसी को चोट नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 12 मार्च। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बसंतपुर में हिरणों से भरा ट्रक अंधे मोड़ पर पलट गया। राहत की बात यह है कि उसमें सवार 40 से अधिक हिरणों में से किसी को भी चोट नहीं पहुंची।

कोरिया जिले के गुरु घासीदास नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलने के बाद यहां वन्य जीवों की शिफ्टिंग की जा रही है। रायपुर नंदन वन से करीब 40 हिरणों को यहां शिफ्ट करने के लिये पेंड्रा के रास्ते से एक ट्रक रवाना किया गया था। ट्रक बसंतपुर के पास एक अंधे मोड़ पर पलट गया। इससे वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वन विभाग के अधिकारी तुरंत वहां पहुंचे। ट्रक के भीतर मुआयना करने के पर पाया गया कि किसी भी हिरण को चोट नहीं लगी है तब उन्होंने राहत की सांस ली। ट्रक को क्रेन के जरिये सीधा किया गया, फिर उसी से आगे रवाना कर गुरु घासीदास टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया।

ट्रक पलटने से एक ग्रामीण की बाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसे वन विभाग ने मुआवजा दिया है। जहां ट्रक पलटा वहां सड़क की गलत डिजाइन होने के कारण कई बार दुर्घटनायें होती हैं। रास्ता भी जर्जर है।


अन्य पोस्ट