बिलासपुर
दीपका पुलिस ने मारा देर रात छापा, 120 टन अवैध कोयला जब्त
28-Feb-2022 11:49 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 28 फरवरी। बीती देर रात दीपका पुलिस ने ग्राम झाबर में छापा मारकर 120 टन अवैध कोयला जब्त किया। इसकी कीमत 3 लाख 60 हजार बताई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कोयला खुले मैदान में लावारिस पड़ा हुआ था, जिससे दूसरे राज्य में भेजा जाना था।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर लगातार अवैध कोयला भंडारण के खिलाफ कोरबा पुलिस कार्रवाई कर रही है।
एक माह पहले जनवरी महीने में खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने नकटीखार के एक यार्ड में छापा मारकर 110 टन कोयला टिपर, जेसीबी, मेटाडोर तथा लोडर जब्त किया था। बीच-बीच में अवैध कोयला भंडारण की अन्य शिकायतों पर भी कार्रवाई की गई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


