बिलासपुर

डीकेपी स्कूल का नाम बदलकर आत्मानंद इंग्लिश-मीडियम स्कूल
24-Feb-2022 5:19 PM
डीकेपी स्कूल का नाम बदलकर आत्मानंद इंग्लिश-मीडियम स्कूल

विरोध में मुख्यमंत्री के नाम से सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 24 फरवरी।
गरीब-मध्यम-वर्ग तबके सहित उन सभी वर्गों को बेहतर-शिक्षा का प्रकाश मिले भारत के आजादी के दो वर्ष पूर्व 1945-से मिडिल-स्कूल के रूप में संचालित कोटा-नगर का डीकेपी-हायर-सेकंडरी-हाईस्कूल हिंदी माध्यम जो कि 1954 में अस्तित्व में आया। 7-एकड़ में फैला डीकेपी-स्कूल की जमीन को दान-स्वरूप देने वाले कोटा-नगर के गुजराती परिवार के ही स्वदया  भाई खुशाल-भाई पटेल के नाम का स्कूल का वर्तमान में जिला-प्रशासन के द्वारा खनिज-मद के लगभग 50-लाख से ऊपर की राशि से लोक-निर्माण-विभाग के द्वारा पूरे स्कूल का रंगरोगन-किया जा रहा है।

खप्पर की जगह खप्पर की तरह दिखने वाला टिन, भवन निर्माण, नए फर्नीचर, नए क्लास रूम, नए दरवाजे-खिडक़ी से डीकेपी स्कूल का पूरा कायाकल्प किया गया है। सरकारी-फरमान के बाद 75-साल पुराने स्कूल डीकेपी स्कूल का नाम बदलकर स्वामी-आत्मानंद इंग्लिश-मीडियम में बदला जा रहा है, जिसके विरोध में जनप्रतिनिधियों सहित डीकेपी स्कूल में पढ़ चुके पूर्व-छात्रों ने विरोध जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम-कोटा को एक ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन-सौंपने के दौरान कोटा नगर के जनप्रतिनिधियों सहित डीकेपी के पूर्व छात्रों ने  एसडीएम-टीआर भारद्वाज को अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए निवेदन किया कि आत्मानंद-इंग्लिश मीडियम से उन्हें कोई आपत्ति नही, परंतु डीकेपी हिंदी माध्यम स्कूल को बंद नहीं किए जाने के साथ-साथ स्कूल का नाम परिवर्तन न किया जाए। स्कूल में पढऩे वाले 800-छात्र-छात्राओं के भविष्य का हवाला दिया गया, जिसके बाद एसडीएम-कोटा के द्वारा ज्ञापन सौंपने वाले जनप्रतिनिधियों सहित पूर्व छात्रों की भावनाओं को अपने उच्च-अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही गई।
 


अन्य पोस्ट