बिलासपुर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 20 फरवरी। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में गरियाबंद जिले के बेलटुकरी गांव में सड़क का नक्शा बदलने की मांग करते हुए याचिका दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि मौजूदा नक्शे के अनुसार निर्माण करने से गांव का 150 साल पुराना रंगमंच ढहाना पड़ेगा। इस नक्शे की डिजाइन को भी गलत बताया गया है।
बेलटुकरी ग्राम पंचायत के बलीराम साहू ने याचिका में कहा है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से पीडब्ल्यूडी की निर्माणाधीन सड़क एस आकार की है, जिसमें अंधे मोड़ भी आ रहे हैं। इस डिजाइन से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ेगा, साथ ही गांव का 150 वर्ष पुराना रंगमंच भी ढहाना पड़ेगा। इस रंगमंच का ग्रामवासियों और आसपास के लोगों के लिये ऐतिहासिक महत्व है। ग्राम के तत्कालीन सरपंच ने पंचों से गलत तरीके से हस्ताक्षर लेकर इस नक्शे के लिये लोक निर्माण विभाग को सहमति दे दी थी। इसकी जगह पर वी आकार का नक्शे पर सड़क बनाई जाये, जिससे रंगमंच भी सुरक्षित रहेगा और यातायात अधिक सुरक्षित रहेगा। विभाग को इस संबंध में प्रस्ताव दिया जा चुका है।


